Wednesday 11 April 2012

Think Once | Neha Sharma


जिंदगी बेच रहे हैं
यहं लोग शब्दों में भावनाए बांध कर बेच रहे हैं
कैसी निराह्स्ता है और कैसी बेबसी है
हमने उनकी मदद करने की सोची तो
वो हमें ही खरीद रहे हैं ,
कैसे जीएंगे वो जो पैदा हो गए हैं
उन्हें जिन्हें ये भी नहीं पता की वो कौन हैं ,उनका घर वो अब उन्ही के सामने बेच रहे हैं
अब बंद कर दो ये हत्या भावनाओ की और ये पैसों का लोभ
अब ख़तम कर दो ये झूठ और फरेब का दोष
हर दिन बदलता है और हर रात की शाम है
कहीं ऐसा न हो की ये लोभ का दानव तुम्हे खा जाये
और पैसों का अहंकार तुम्हे तुम्हारे ही समाने भिकारी बना दे
आज जिन चीजों पे इतराते हो
और जिन चीजों पे मंडराते हो
वो चीजें केवल पल भर की है
साथ कुछ रखना ही है तो रखो अपनों का प्यार
कहीं इतनी देर न हो जाये
की तुम्हारे अपने ही तुम्हे भूल जाएँ
और कर दे तुम्हारा ही तिरश्कार..............

Neha Sharma

Which Game Engine you should choose | Neha Sharma

Unity3D and Unreal Engine are only 2 Game engine which executes an indispensable position in Game Industry. The choice of the engine must ...